इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के स्लेजिंग मामले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ओली रॉबिन्सन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने किसी बल्लेबाज को सेंड ऑफ दिया है। अपने करियर में कई दिग्गज खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं और इसलिए इस पर अब ज्यादा बहस नहीं होना चाहिए।
एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान ओली रॉबिन्सन काफी चर्चा में रहे थे। रॉबिन्सन ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा को जब आउट किया था तो फिर उनको आक्रामक तरीके से सेंड ऑफ दिया था और इस मामले में उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई थी। ओली रॉबिन्सन की कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए आलोचना भी की थी और कहा था कि उन्हें अब इसी तरह से प्रदर्शन भी करना होगा। हालांकि ओली रॉबिन्सन ने अपने आक्रामक रवैये का बचाव किया था और कहा था कि रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज भी अपने जमाने में इसी तरह की स्लेजिंग करते थे।
कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी एशेज सीरीज में ऐसा कर चुके हैं - नासिर हुसैन
वहीं नासिर हुसैन ने ओली रॉबिन्सन को सपोर्ट करते हुए कहा कि वो पहले गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने किसी बल्लेबाज को सेंड ऑफ दिया हो। ऐसा पहले कई बार हो चुका है।
आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने कहा "वो पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने एशेज के मुकाबले में किसी को सेंड ऑफ दिया हो। सालों से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी ऐसा करते आ रहे हैं। हम उस वक्त स्काई स्पोर्ट्स में रिकी पोंटिंग के साथ काम कर रहे थे और उस रात व्हाट्सग्रुप पर काफी चर्चा इसकी हुई। ओली रॉबिन्सन ने सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग का ही जिक्र किया। इसको लेकर उस रात काफी हंसी-मजाक हुआ।"