Ashes 2023 : इंग्‍लैंड की तीसरे टेस्‍ट में खराब फील्डिंग पर पूर्व कप्‍तान ने जमकर निकाली भड़ास

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Two
इंग्‍लैंड ने मौजूदा एशेज सीरीज में खराब फील्डिंग करते हुए 10 कैच टपकाए हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच हेडिंग्‍ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्‍ट जारी है। पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट के पहले दिन इंग्‍लैंड की खराब फील्डिंग पर जमकर भड़ास निकाली है। मेजबान टीम ने पहले दिन ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के कई कैच टपकाए।

मौजूदा सीरीज में इंग्‍लैंड की खराब फील्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। एजबेस्‍टन में जॉनी बेयरस्‍टो ने स्‍टंपिंग का मौका गंवाया तो लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड ने पांच कैच छोड़े। तीसरे टेस्‍ट में बेयरस्‍टो एक बार फिर चर्चा में आए क्‍योंकि उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के कैच छोड़ दिए। जो रूट ने मिचेल मार्श का कैच छोड़ा, जब बल्‍लेबाज 12 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान का मार्श ने भरपूर फायदा उठाया और इंग्‍लैंड में अपना पहला शतक (118) जमाया।

इंग्‍लैंड की टीम मौजूदा एशेज सीरीज में 10 कैच छोड़ चुकी है और यही वजह है कि नासिर हुसैन ने मेजबान टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। नासिर ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि लगा पूरी टीम में कोई वायरस फैल गया है।

पूर्व कप्‍तान न कहा, 'यह तो वायरस की तरह लगा। पूरी टीम में फैल गया है। मैं सिर्फ एक दिन की बात नहीं कर रहा हूं। यह सीरीज में अब तक नजर आया है। आप कैच छोड़ रहे हैं क्‍योंकि बहुत मजबूत हाथों से गेंद को लपकने जा रहे हैं। मैं सबसे बेहतरीन कैच लेने वालों मार्क वॉ और निक नाइट के साथ खेल चुका हूं। उनके हाथ नरम थे।'

हुसैन ने आगे कहा, 'जॉनी बेयरस्‍टो जानते होंगे कि उन्‍हें वो कैच लेना था। जो रूट को पता होना चाहिए कि उन्‍हें उस मौके को भुनाना चाहिए था। यह मुश्किल मौके नहीं थे। मगर अब यह वायरस की तरह फैल रहा है। ऐसा लगा कि खिलाड़ी सोच रहे हैं कि गेंद मेरे पास नहीं आए। जब आप मैदान में होते हैं तो चाहते हैं कि हर गेंद आपके पास आए।'

याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने मौजूदा एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। कंगारू टीम ने एजबेस्‍टन में खेले गए पहले टेस्‍ट को दो विकेट से जीता था। इसके बाद लॉर्ड्स में उसने मेजबान टीम को 43 रन से पटखनी दी।

Quick Links