ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच लाॅर्डस में खेले जा रहे हैं दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। लायन इस टेस्ट में अपनी टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा बनते ही क्रिकेट इतिहास में लगातार 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए है।
पांच मैचों वाली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मेजबानों को पहले एजबेस्टन टेस्ट में 2 विकेट से हरा कर 1-0 की बढ़त बना ली है।
गेंदबाजों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
लायन से पहले ये कारनामा 5 अन्य खिलाड़ी कर चुके है, मगर एक गेंदबाज के रूप में वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है।
सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच खेलने की रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का आता है, जिन्होंने लगातार 159 टेस्ट मैचों में अपनी टीम के लिए भाग लिया है, वही, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एलेन बार्डर आते है, जिन्होंने 153 टेस्ट मुकाबले में लगातार अपनी टीम के लिए खेला है। तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के ही मार्क वॉ आते है, जिन्होंने 107 टेस्ट मैच में लगातार अपनी टीम के लिए उपस्तिथि दर्ज कराई है। जबकि चौथे नंबर पर लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर आते है, जिन्होंने भारत के लिए लगातार 106 टेस्ट मैच खेले है। पांचवे नंबर पर इस खास लिस्ट में इंग्लैंड टेस्ट टीम के वर्तमान हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का नाम शुमार है, जिन्होंने लगातार 101 टेस्ट मैच खेल कर ये कारनामा किया है।
बता दें कि लायन अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने के रिकार्ड से महज पांच विकेट दूर है और ऐसा माना जा रहा है कि वे इस मुकाम को लाॅर्डस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में प्राप्त कर लेंगे। लायन ने अब तक अपने करियर में कुल 122 टेस्ट मैच खेले है।