एशेज 2023 (Ashes 2023) में खेले अब तक दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए, दोनों मैचों में जीत हासिल की। इस तरह टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का तीसरा टेस्ट अब 6 जुलाई से लीड्स में खेला जाना है लेकिन उससे पहले कंगारू टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। टीम के प्रमुख ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में अब वह नहीं खेल पाएंगे जिसके चलते लायन काफी भावुक नजर आये।बता दें कि नाथन लायन लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी पिंडलियों की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया था और उसके बाद से ऐसे कयास लगने से शुरू हो गए थे कि वह अब शायद सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। हालाँकि, मैच के चौथे दिन चोटिल होने के बावजूद लायन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे और मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 15 रन जोड़े थे।वहीं, चोट की वजह से इस तरीके से सीरीज से बाहर हो जाने से नाथन लायन काफी भावुक नजर आये। उन्होंने अपनी टीम को बाकी मैचों के लिए शुभकामनाएं देने के लिए एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,भावनाओं से भरा एक सप्ताह। अपनी चोट से बिल्कुल टूट गया हूं और निराश हूं लेकिन मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर बेहद गर्व है। एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त एक अविश्वसनीय शुरुआत है। शेष तीन मैचों के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएँ। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से नाथन लायन के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई हैं। वहीं, नाथन लायन के बाहर होने से युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के लिए एक बेहतरीन मौका होगा कि वह अपनी काबिलियत साबित कर पाएं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने भारत के खिलाफ 4 मैचों में 14 विकेट हासिल किये थे। इंग्लैंड के विरुद्ध भी टीम और फैंस को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।