लॉर्ड्स में खेले दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड (England Cricket Team) के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने अपनी फिटनेस को लेकर ताजा जानकारी साझा की है। पोप ने कहा है कि वो उम्मीद कर रहें है कि वो इस साल नवंबर के मध्य तक फिट और चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
पोप को दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें बाकी बचे मुकाबलों से बाहर होना पड़ा था। पोप की ये चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें अपने कंधे की सर्जरी करवानी पड़ी जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टरों द्वारा क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई।
वर्तमान स्तिथि के अनुसार मेरा कंधा अच्छा है– ओली पोप
क्रिकेटर से बातचीत करते हुए, पोप ने कहा कि उनका कंधा इस समय की स्थिति के अनुसार अच्छा है। इंग्लैंड के उप-कप्तान ने कहा कि वह नवंबर के मध्य तक फिट और चयन के लिए उपलब्ध होने का लक्ष्य रख रहे हैं और वह जनवरी में भारत दौरे से पहले कुछ क्रिकेट खेलने की आशा कर रहे हैं। पोप ने कहा,
इस समय की स्थिति में कंधा जितना अच्छा हो सकता है, वैसा ही है। मेरी कुछ हफ्ते पहले सर्जरी हुई थी, और मैं खुश हूँ कि ये वक्त पार हो गया है और मुझे इसे ठीक करने के लिए तीन या चार महीने का समय और लगेगा।
मैं नवंबर के मध्य तक फिट और चयन के लिए उपलब्ध हो जाऊँगा, तो जो भी मुझे किसी भी चीज के लिए चुनता है, तो मैं उसे स्वीकार करूँगा और उम्मीद है कि जनवरी में भारत दौरे से पहले कुछ क्रिकेट खेल पाऊँगा।
अगर पोप के अब तक के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो पता चलेगा कि इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने खेले 38 मैचों की 67 पारियों में 34.45 की औसत से 2136 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल रहें हैं। क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में उनका सर्वोत्तम स्कोर 205 रनों का रहा है।