Ashes 2023: इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ने एशेज सीरीज से बाहर होने पर जताई निराशा, दिया भावुक बयान

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two
इतनी बड़ी सीरीज से बाहर होना काफी निराशाजनक - ओली पोप

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने कंधे की चोट के कारण वर्तमान एशेज (Ashes 2023) सीरीज से बाहर होने पर दुख व्यक्त किया है। पोप ने कहा है कि वो बहुत निराश हैं कि वे इस बड़ी सीरीज में आगे भाग नहीं ले पाएंगे। पोप को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, बाद में पता चला की उनका कंधा डिस्लोकेट होगया है, और उन्हें इस वजह से सीरीज की बाकी बचे मुकाबलों से बाहर होना पड़ेगा।

इतनी बड़ी सीरीज से बाहर होना काफी निराशाजनक - ओली पोप

पोप ने अपने अनुभवों के बारे में टेलीग्राफ से बात करते हुए एशेज के शेष टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होने पर कहा,

जॉनी बेयरस्टो ने अपने घर पर वार्षिक बार्बीक्यू आयोजित किया, और मुझे सीरीज से बाहर कर दिया गया। वहां से जाते समय मुझे ये पहली बार एहसास हुआ। ये एक काफी अच्छा साल रहा है, और मैं उस सबसे रोमांचक समय पर टीम को छोड़ कर जा रहा हूं, जब हम सबसे ज्यादा एकत्रित हैं। हेडिंगली में तीसरे टेस्ट को बाहर से बैठ कर देखना काफी मुश्किल था, क्योंकि मेरी इच्छा थी कि मैं वहां खेल कर अपना प्रभाव डालूं, मगर मैं ऐसा नहीं कर सकता था, जिसके कारण मेरा तनाव काफी बढ़ गया।
वास्तव में, मैच के खत्म होने के बाद मुझे इसका सबसे ज्यादा असर हुआ। जब मैं मैच देख रहा था, तो मैं बहुत घबराहट में था। मगर लड़कों ने मैच जीत लिया और फिर ये सभी भावनाएं मुझे छू गईं। वो सभी एक महान सीरीज़ में खेल रहें हैं, जिसमें शामिल होने के लिए आप हमेशा चाहत रखते हैं, मगर आप सर्जरी और चार महीने के रिहैब के दौर से गुज़र रहे हैं। यह बहुत निराशाजनक है, खासकर जब आप जानते हैं कि रिहैब के दौरान सबसे मुश्किल समय अभी बाकी है।

पोप ने आगे कहा कि जब पहली बार चोट लगी, तो उन्हें आशा थी कि ये ज्यादा गंभीर चोट नहीं है, और ये उनके बचे हुए टेस्ट मैचों में खेलने के अवसरों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं डालेगी। हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि उन्होंने धीरे–धीरे इस चोट की गंभीरता को लेकर खुद को मना लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now