इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 19 जुलाई से शुरू होगा। कंगारू टीम इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन और लॉर्ड्स में जीत हासिल करके 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट जीतकर सीरीज का अंतर 1-2 से कम किया।
दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में भी कांटेदार टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौथे टेस्ट को लेकर अपनी राय दी है। पोंटिंग चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट में कैमरन ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को बरकरार रखे। कैमरन ग्रीन तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसकी बदौलत मिचेल मार्श को मौका मिला था।
रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मुझे पता है कि कैमरन ग्रीन काफी प्रतिभाशाली युवा हैं। मगर सीरीज रोमांचक मोड़ पर है और मिचेल मार्श ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, तो मुझे लगता है कि मार्श को बरकरार रखना चाहिए।'
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास चौथे टेस्ट में एक बड़ा दांव चलने का मौका है। अगर पैट कमिंस चौथे टेस्ट में कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श दोनों ऑलराउंडर्स को आजमाते हैं तो फिर संघर्ष कर रहे डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन जब चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का चयन करेगा तो इन बातों का विशेष ख्याल रखेगा।
वैसे, रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर के फॉर्म पर भी अपनी राय रखी है। पोंटिंग ने कहा, 'मैं जानता हूं कि हेडिंग्ले टेस्ट खत्म होने के बाद से इस बारे में काफी बातचीत चल रही है कि ब्रॉड आसानी से वॉर्नर को आउट कर रहे हैं। अगर कोई और होता तो इतनी कड़ी आलोचना नहीं होती। मगर सही बात यह है कि मौजूदा सीरीज में वॉर्नर को ब्रॉड के शुरुआती स्पेल में संघर्ष करते हुए देखा गया है, जो कि चिंताजनक बात है।'