ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जो उनके लिए बेहतर साबित हुई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 263 रनों पर ही रोक दिया। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। मिचेल का शतक पूरा होते ही पूरा मार्श परिवार खुशी से झूम उठा। मार्श परिवार के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
मिचेल के शतक के बाद झूम उठा मार्श परिवार
मिचले मार्श ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 118 गेंदों पर 118 रन ठोके। मार्श ने अपनी शतकीय पारी में 17 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं मिचेल का शतक पूरा होते ही बाली में छुट्टियां मना रहा मार्श परिवार खुशी से झूम उठा। मार्श परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मैच के बाद मिचेल मार्श ने शॉन के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल ने कहा कि ‘मैंने वीडियो यहां आने के ठीक पहले देखा है। पर शॉन और मेरा परिवार अभी बाली में हैं। वहां वह शॉन के 40वें जन्मदिन के लिए गए हैं।’
आपको बता दें कि मिचेल मार्श के भाई शॉन मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। शॉन ने अपने करियर में 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में शॉन ने 2265, वनडे में 2773 और टी20 इंटरनेशनल में 255 रन बनाए हैं। शॉन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 शतक लगाए हैं। शॉन आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट जर्सी में 2019 में नजर आए थे। उन्होंने आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था। इसके बाद शॉन को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला।