एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है जिसका आज आखिरी दिन है। चौथे दिन का खेल बारिश का खलल पड़ने की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। वहीं, मैच के आखिरी दिन आज दोनों ही मैच टीमें जीतने के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं। इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को एक शानदार विदाई दी जाये। वहीं, ब्रॉड भी अपने टेस्ट करियर में आज आखिरी बार मैदान पर उतरने से पहले थोड़े भावुक हो गए और उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 17 साल लम्बे टेस्ट करियर को अलविदा कहने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। ब्रॉड टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं जो अब तक 602 विकेट चटका चुके हैं। अपने आखिरी मुकाबले को वह इंग्लैंड के लिए जीतना चाहते हैं।
इस बीच 31 जुलाई, सोमवार को ब्रॉड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जो कि इसी मैच के दौरान की लग रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
मैं हमेशा मैदान पर सब कुछ छोड़ देने के रवैये के साथ खेला हूं। आज मुझे आखिरी बार ऐसा करने का मौका मिला है। यह एक सम्मान और खुशी की बात है।
वहीं, अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने कंगारू टीम को जीत के लिए 384 रनों का टारगेट दिया है। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (58*) और उस्मान ख्वाजा (69*) की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने बिना कोई विकेट खोये 135 रन बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अभी भी 249 रनों की जरूरत है, जबकि मेजबान टीम को जीत हासिल करने के लिए दस विकेट चटकाने होंगे। पूरी उम्मीद है कि आज के दिन का खेल काफी रोमांचक रहने वाला है।