इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। हालाँकि, कंगारू टीम के बल्लेबाज भी आसानी से घुटने टेकने वाले नहीं है। आज मैच का चौथा दिन है और बारिश की चलते दिन का पहला सेशन उसी में धूल गया। इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुरी है। यही वजह कि इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने बारिश की वजह से मैदान को गीला होने से बचाने के एक खास इच्छा जताते हुए एक ट्वीट किया जो कि वायरल हो रहा है।
दरअसल, इंग्लैंड का पलड़ा मैच में भारी नजर आ रहा है और इंग्लिश टीम मैच जीतने के करीब है। हालाँकि, बारिश उनकी इस जीत में रुकावट पैदा कर रही है। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले ब्रॉड ने ट्वीट के जरिये श्रीलंका के एक क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर शेयर की जिसमें पूरा ग्राउंड बारिश के दौरान कवर्स से ढका हुआ नजर आ रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
अगर मैं ईमानदार से कहूं तो मुझे श्रीलंका शैली की ग्राउंड कवरिंग देखना पसंद है।
वहीं, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लैबुशेन और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 317 रन बनाये हे। जवाबी पारी में इंग्लैंड ने 592 रन बनाते हुए 275 रनों की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 150 से अधिक रन बना लिए हैं और छह विकेट अभी भी उनके हाथ में हैं। लैबुशेन और मार्श क्रीज पर डटे हुए हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 600 विकेट
चौथे टेस्ट मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट हासिल करने का अनोखा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। पहली पारी में उन्होंने दो विकेट हासिल किये थे। टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह पांचवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने।