मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) 598 विकेट ले चुके थे और 600 विकेट से केवल दो विकेट दूर थे लेकिन मैच की शुरुआत में उन्होंने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा के रूप में 599वां विकेट अपने नाम किया, तो ट्रेविस हेड के रूप में उन्होंने 600वां विकेट प्राप्त कर टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट हासिल करने का बड़ा कीर्तिमान हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह दूसरे तेज गेंदबाज बने। उनसे पहले जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट के इस लम्बे फॉर्मेट में 600 से अधिक विकेट प्राप्त किये हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर ट्रेविस हेड को शोर्ट गेंद पर आउट किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ साल 2007 के अंत में की थी और पिछले 16 साल के लम्बे करियर में वह 166 मुकाबले में शिरकत कर रहे हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर का 100वां विकेट थिसारा परेरा के रूप में साल 2011 में लिया था, तो उसके बाद 200वां विकेट साल 2013, 300वां विकेट साल 2015, 400वां विकेट साल 2018, 500वां विकेट साल 2020 में प्राप्त किया था। इन बड़ी उपलब्धियों को उन्होंने तीन बार मैनचेस्टर के मैदान पर हासिल की है।
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5 गेंदबाज
क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा 800 विकेट हैं तो उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज रहे शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट हैं। नंबर 3 पर जेम्स एंडरसन के नाम 688 विकेट हैं, तो भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जिनके नाम 619 विकेट हैं।