इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट बुधवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। एजबेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में उसे दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कहा कि दूसरे टेस्ट में उनकी टीम को ज्यादा आक्रमण करना होगा।
ब्रॉड ने डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में बताया कि एजबेस्टन की स्थितियां तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रास नहीं आई। उन्होंने जोर दिया कि एशेज सीरीज 2023 में जेम्स एंडरसन का प्रभाव बड़ा रहने वाला है। एंडरसन को पहले टेस्ट में केवल एक विकेट मिला था।
ब्रॉड ने अपने कॉलम में लिखा, 'जेम्स एंडरसन के लिए बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन बर्मिंघम की पिच उन्हें रास नहीं आई क्योंकि वहां स्विंग और सीम दोनों नहीं थी। हम सभी जानते हैं कि उनकी क्वालीटी क्या है। वो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और जेम्स एंडरसन का इस सीरीज में काफी प्रभाव रहने वाला है।'
ब्रॉड ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के करीब थी, लेकिन वो दूसरे टेस्ट में ज्यादा आक्रमण करेगी। उन्होंने कहा, 'हम बर्मिंघम में 1-0 की बढ़त लेने के करीब थे। मगर अब लॉर्ड्स पर पूरी नजरें हैं। इस सप्ताह हमें क्या करने की जरुरत है? हम ज्यादा आक्रमण करेंगे। पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ और ड्रेसिंग रूम में उत्साह का माहौल बना हुआ है। जब आप हार जाओ तो माहौल का अच्छा होना जरूरी है।'
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस दौरान अपने साथी स्पिनर मोइन अली की चोट के बारे में भी बातचीत की। ब्रॉड ने कहा कि अली के लिए मुश्किल था कि टी20 से टेस्ट क्रिकेट मोड में आएं। मोइन अली को बर्मिंघम में पहली पारी में ऊंगली में चोट लगी थी।
ब्रॉड ने कहा, 'मोइन अली के लिए भी समय महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी ऊंगली में चोट लगी है। यही वजह है कि रेहान अहमद को कवर के रूप में शामिल किया है। मोइन अली के लिए मुश्किल होनी ही थी क्योंकि टी20 क्रिकेट से वो टेस्ट खेलने आएं हैं। दो-तीन ओवर डालने की जगह उन्हें अचानक बड़ा गेंदबाजी स्पेल करना पड़ा।'