अपने बैजबॉल मंत्र से क्रिकेट जगत में धमाल मचाने वाली इंग्लैंड (England Cricket Team) की टेस्ट टीम आगामी एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ भी अपने इस एप्रोच को जारी रखते हुए ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 16 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच का विश्लेषण किया है।
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि यदि पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले, तो इंग्लैंड के लिए बैजबॉल एप्रोच बहुत जल्दी गलत साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी, तो इंग्लैंड का बैजबॉल एप्रोच असफल हो सकता है- टिम पेन
टिम पेन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच को असफल करने के तरीके का सुझाव दिया और कहा,
मेरा मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सही रणनीति को समझ लें और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें, तो मुझे लगता है कि 'बैजबॉल' एप्रोच इंग्लैंड के लिए बहुत जल्दी असफल हो सकता है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास बढ़त है। मेरी राय है कि जबकि इंग्लैंड एक अलग ब्रांड की क्रिकेट खेल रही है, और उन्हें उसमें आत्मविश्वास है, मगर मुझे टीम उसी तरह लगती है जैसी हमने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में देखी थी।
पेन ने आगे बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की रणनीति देखना काफी रोचक होगा, और इस दौरान उनकी फील्ड सेंटिग पर भी सब की नजर होगी। उन्होंने कहा,
यह देखना काफी रोचक होगा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसे कैसे करते हैं। क्या आप बहुत ही रक्षात्मक फील्ड सेट करते हैं क्योंकि उन्होंने दिखाया है कि वे बहुत तेजी से स्कोर करने के लिए आते हैं? अपने कैचर्स को आगे रखें और कुछ खिलाड़ियों को बाहरी बाउंड्री पर खड़ा करें और देखें कि इंग्लैंड अपने अहंकार को बचाएगा, या वे हमेशा की तरह तेज़ी से जारी रखेंगे?