इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का आखिरी और पांचवां टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है जिसका आज चौथा दिन है। दिन का खेल शुरू होने से पहले जब दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) आखिरी बार मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तब कंगारू टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार (29 जुलाई) को मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यह घोषणा कि थी ओवल टेस्ट के बाद वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे। वहीं, चौथे दिन जब ब्रॉड अपने साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ ड्रेसिंग रूम से बल्लेबाजी करने के लिए नीचे उतरे, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम उनका पहले से इंतजार कर रही थी। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर तालियां बजाते हुए इंग्लैंड के लीजेंड गेंदबाज के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने अपने स्कोरबोर्ड में छह रन और जोड़े जो कि ब्रॉड के बल्ले से आये। ब्रॉड ने मिचेल स्टार्क के विरुद्ध एक शानदार छक्का जड़ा जिसे देखने के बाद वहां मौजूद फैंस काफी खुश नजर आये। ऑस्ट्रेलिया को पांचवां टेस्ट जीतने के लिए 384 रनों का टारगेट मिला है। ब्रॉड जब बल्लेबाजी करके के ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस आ रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं।
वहीं, इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद ब्रॉड ने कहा, 'मेरी पूरी जिंदगी एशेज से जुड़ी रही है और अपनी आखिरी गेंद फेंकने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी गेंद का सामना करने में सक्षम होने का विचार मुझे खुशी से भर देता है।'
गौरतलब है कि इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने के लिए इंग्लैंड को यह मैच हार हाल में जीतना होगा। वहीं, मेहमान टीम मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से जीतना चाहेगी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 395 रन बनाये। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।