बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में इस इंग्लिश खिलाड़ी को नहीं खिलाए जाने पर भड़क गया पूर्व कप्‍तान

स्‍टुअर्ट ब्रॉड को तीसरे टेस्‍ट में नहीं खिलाए जाने से नाखुश हैं माइकल वॉन
स्‍टुअर्ट ब्रॉड को तीसरे टेस्‍ट में नहीं खिलाए जाने से नाखुश हैं माइकल वॉन

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि उन्‍हें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि एशेज सीरीज (Ashes Series) के तीसरे टेस्‍ट में स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। वॉन का मानना है कि इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) में अब तक बहुत कुछ गलत ही किया है।

Ad

इंग्‍लैंड की टीम इस समय सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। मेलबर्न में रविवार से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने ब्रॉड सहित तीन लोगों को बाहर रखा।

इंग्‍लैंड को 51 टेस्‍ट में 26 जीत दिलाने वाले पूर्व कप्‍तान वॉन ने कहा, 'मैं स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर ध्‍यान दे रहा हूं। ब्रिस्‍बेन में हरा विकेट होने के बावजूद उसे नहीं चुना गया। अब मेलबर्न में बाहर कर दिया। कैसे इंग्‍लैंड ब्रॉड पर ध्‍यान नहीं दे रही है। उसका अनुभव और टेस्‍ट करियर शानदार है। वो ब्रिस्‍बेन के हरे विकेट पर गेंदबाजी नहीं कर पाया। अब मेलबर्न में भी यही हाल हुआ। यह निराशापूर्ण फैसला है।'

वॉन ने कहा, 'इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अब तक केवल एक काम सही किया है तो वो है सही समय पर आना। इसके अलावा चयन, रणनीति में उसने सबकुछ गलत किया है। ब्रॉड को मेलबर्न और ब्रिस्‍बेन में खेलना चाहिए था।'

Ad

शेन वॉर्न ने वॉन का समर्थन करते हुए कहा, 'कैसे स्‍टुअर्ट ब्रॉड हरे विकेट पर डेविड वॉर्नर को अराउंड द विकेट से गेंदबाजी नहीं करता। जो क्वालिटी वो लेकर आते, उस पर विश्‍वास नहीं हो रहा कि उन्‍हें मौका नहीं मिला।'

उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इंग्‍लैंड बेहतर संतुलित टीम नजर आ रही है, लेकिन मैं रोबिंसन की जगह स्‍टुअर्ट ब्रॉड को खिलाता। पोप मुझे अच्‍छे खिलाड़ी लगे, लेकिन बेयरस्‍टो को मौका देता।'

Ad

पोंटिंग ने जो रूट पर साधा निशाना

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में जिस तरह आउट हुए, उस पर पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने जमकर भड़ास निकाली है।

पोंटिंग ने कहा, 'जो रूट जैसे सीरीज में पहले आउट हुए, उसी प्रकार एमसीजी पर भी आउट हुए। हमने इस बारे में पहले भी बात की थी कि वो जिस तरह इंग्‍लैंड में शॉट खेलते हैं, उसे रोक सकते हैं। इंग्‍लैंड में ज्‍यादा उछाल नहीं होता, जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई पिचों पर अतिरिक्‍त उछाल देखने को मिल रहा है। आप फ्रंट फुट या बैक फुट पर जाकर अपने शरीर से दूर गेंद को नहीं खेल सकते हो।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications