Asia Cup 2023 : बांग्लादेश से भिड़ने के लिए अफगानिस्तान टीम कर रही है जमकर तैयारी, PCB ने शेयर किया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: PCB Instagram Snapshots
Photo Courtesy: PCB Instagram Snapshots

एशिया कप (Asia Cup 2023) के चौथे मुकाबले में कल (3 सितम्बर) अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला कल दोपहर 3 बजे से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जायेगा। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम (Afghanistan Cricket Team) टूर्नामेंट के अपने पहले मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है जिसका वीडियो पीसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

दरअसल, अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को ही पाकिस्तान पहुंच गई थी। बीते मंगलवार से टीम ने टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। अब रविवार को अफगान टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बीच पीसीबी ने अफगानिस्तान टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें पूरा स्क्वाड मैदान पर पसीना बहाता नजर आया। इस दौरान खिलाड़ियों ने नेट्स में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की प्रैकिटस की।

पीसीबी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

लाहौर में तैयारी। बांग्लादेश और अफगानिस्तान कल गद्दाफी स्टेडियम में अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में अब बने रहने के लिए बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम को अपनी पिछली वनडे सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 3-0 से शिकस्त मिली थी, ऐसे में टीम थोड़ी दबाव में जरूर रहेगी।

अफगानिस्तान vs बांग्लादेश : हेड टू हेड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें जब भी वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने आई हैं मुकाबला हमेशा टक्कर का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 वनडे खेले गए है जिसमें से 8 बार बांग्लादेशी टीम ने बाजी मारी है, जबकि 6 बार अफगान टीम ने जीत दर्ज की है। इस तरह बांग्लादेश टीम का पलड़ा भारी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now