Asia Cup 2023 : बांग्लादेश की सुपर 4 की उम्मीदें कायम, अफगानिस्तान के खिलाफ दो बल्लेबाजों के शानदार शतक

Pakistan Asia Cup Cricket
नजमुल शान्तो और मेहदी हसन मिराज के बीच 215 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई

एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 89 रनों से अपने नाम कर सुपर 4 की उम्मीदें कायम रखी है। श्रीलंका के खिलाफ मिली पहले मुकाबले में हार के बाद बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी की है और टूर्नामेंट में अपने आपको बनाये रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने नजमुल शान्तो और मेहदी हसन के शानदार शतकों की मदद से 334 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 245 रनों पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश ने इस मुकाबले के लिए 3 अहम बदलाव किये और साथ ही सलामी बल्लेबाजी में मेहदी हसन मिराज को भेजा। मेहदी हसन मिराज ने मोहम्मद नईम के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। नईम 28 रन बनाकर मुजीब का शिकार बने। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये तौहीद हरीदोय शून्य पर पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद नजमुल शान्तो और मेहदी हसन मिराज के बीच 215 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाये।

मेहदी हसन मिराज ने 119 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे और वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ नजमुल शान्तो ने 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। बांग्लादेश ने अपने 50 ओवर में 334 रन बनाये और अफगानिस्तान के विरुद्ध एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे रहमनुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

पहला विकेट गिरने के बाद अफगान टीम ने वापसी की इब्राहीम जादरान और रहमत शाह के बीच 78 रनों की ठोस साझेदारी हुई लेकिन रहमत शाह 33 रनों पर पवेलियन लौट गए। इब्राहीम जादरान ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये, तो कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने भी 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 45वें ओवर में 245 रनों पर ढेर कर मुकाबले को जीत लिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications