Asia Cup 2023 : 'पूरी दुनिया इसका...' - भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बाबर आज़म की अहम प्रतिक्रिया आई सामने 

Neeraj
एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जायेगा
एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जायेगा

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। हालाँकि, जिस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच श्रीलंका के कैंडी में आयोजित होगा। इस अहम मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने 26 अगस्त, शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में बाबर भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच राइवलरी रहा है, पूरी दुनिया उसको देखती है और एन्जॉय करती है। एक टीम के तौर पर हम भी इसे काफी एन्जॉय करते हैं। अच्छी बात इसमें ये है कि दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होता है। फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को काफी मिस करते हैं और इसी वजह से दोनों टीमें मैच में अपना 100 प्रतिशत देती हैं और अपना बेस्ट देने का प्रयास करती हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि बाबर आज़म वर्तमान समय में बेहद शानदार फॉर्म में है। हाल ही में उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2023 में हिस्सा लिया था जिसमें उनके बल्ले से 8 मैचों में 261 रन निकले थे। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर ने दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। पाकिस्तानी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनका ये फॉर्म एशिया कप में भी ऐसे ही जारी रहे, ताकि पाक टीम टूर्नामेंट के इतिहास में अपना तीसरा ख़िताब जीतने में सफल रहे।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम:

बाबर आज़म (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, फखर जमान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, तैय्यब ताहिर, साउद शकील, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now