एशिया कप (Asia Cup 2023) का चौथा मैच बांग्लादेश (BAN vs AFG) और अफगानिस्तान के बीच पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शाकिब-उल-हसन (Shakib Al Hasan) की टीम ने अफगानिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया, और अपनी टीम को 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 334 रनों तक पहुंचा दिया।
शतक लगाने के बाद क्या बोले शान्तो
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज 119 गेंदों पर 112 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए, और नजमुल हुसैन शान्तो ने भी 105 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। शान्तो ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने अपनी इस शानदार शतकीय पारी को अपने बेटे को समर्पित किया। शान्तो ने अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद कहा कि,
“यह शतक मैं अपने बेटे को समर्पित करता हूं। हम दो विकेटों को लेकर चिंतित नहीं थे, हमने स्थिति और गेंद की योग्यता के अनुसार खेला। वो (बीपीएल) एक अच्छा टूर्नामेंट है, एक चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट है, जिससे मुझे बहुत मदद मिली है। उससे हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में मदद मिलती है, क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी उसका हिस्सा बनते हैं।”
इस में बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद शान्तो ने बातचीत करते हुए आगे कहा कि,
“ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल है, हम मुश्फिक और शाकिब जैसे दिग्गजों के साथ खेलने के लिए भाग्यशाली हैं। मिराज ने अपना चरित्र दिखाया और वाकई में अच्छी बल्लेबाजी की। पिच अच्छी दिख रही है, लेकिन हमारे पास एक बढ़िया गेंदबाजी आक्रमण है, अगर हम अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी करते हैं तो मुझे लगता है कि हम यह मैच जीत सकते हैं।"
बता दें कि शान्तो की भविष्यवाणी बिल्कुल ठीक निकली और उनके गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 44.3 ओवर में सिर्फ 245 रनों पर ऑल-आउट कर दिया।