एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड की शुरुआत बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच मुकाबले के साथ हुई। मेजबान पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 63 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पटखनी दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 38.4 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
बांग्लादेश की हार पर कप्तान शाकिब अल हसन ने निराशा जाहिर की। शाकिब ने बताया कि शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाना भारी पड़ गया। बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, 'हमने शुरुआत में विकेट गंवाए और कुछ साधारण शॉट्स खेले। इस तरह के विकेट पर हमें पहले 10 ओवर में चार विकेट नहीं खोने चाहिए थे। मगर ऐसा होता है। मेरी और रहीम की साझेदारी अच्छी हुई। हमें 7-8 ओवर और टिके रहने की जरुरत थी।'
शाकिब अल हसन ने अपने बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली। अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा, 'इस तरह की पिच पर हमारा काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा। हमें आगे बढ़ने की जरुरत है। पाकिस्तान नंबर-1 टीम है और यही इसके कारण हैं। इनके पास तीन वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, जो चीजें आसान कर देते हैं। हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन रहा। हमें निरंतर बेहतर करने की जरुरत है।'
बांग्लादेशी कप्तान ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। शाकिब अल हसन ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमारे तीन तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। पाकिस्तान की तरह हमारे गेंदबाजों ने पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया है। मगर दुर्भाग्यवश इस तरह की पिच पर आपको तब तक विकेट नहीं मिलते जब तक बल्लेबाज गलती नहीं करे।'
बांग्लादेश को सुपर-4 में अपना अगला मैच श्रीलंका में खेलना है। श्रीलंका में खेलने के अनुभव के बारे में बात करते हुए शाकिब ने कहा कि वहां की पिच धीमी है। विकेट थोड़ा ऊपर और नीचे है, जिससे हमें मदद मिलती है। शाकिब ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम कोलंबो में बेहतर प्रदर्शन करेगी।