एशिया कप (Asia Cup 2023) का दूसरा मैच गुरुवार, 31 अगस्त को मेज़बान श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच में खेला गया, जिसे श्रीलंका ने 39 ओवर में ही 5 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन श्रीलंकन गेंदबाजों ने उन्हें सिर्फ 164 रनों पर ही ऑल-आउट कर दिया।
श्रीलंका से मिली बड़ी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने क्या कहा
इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआत में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने परेशान जरूर किया, लेकिन उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने श्रीलंका को जीत दिला दी। इस शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने कहा कि,
"यह 300 रन वाला विकेट नहीं था। 220-230 रन होते तो हमें ज्यादा मौका मिलता। हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की। हमें फिर से इसपर विचार करना होगा। हमें कुछ दिनों के बाद एक और महत्वपूर्ण मैच खेलना है।"
शाकिब-अस-हसन ने आगे कहा कि,
"जब हमने 30 रन पर श्रीलंका के 3 विकेट गिरा दिए थे, तब हमें कुछ और विकेट चटकाने की जरूरत थी। हमने विकेट लिए लेकिन बॉर्ड पर हमारे ज्यादा रन मौजूद नहीं थे।"
इसके आगे शाकिब ने अपने टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों के बारे में बात की, जो पहली बार एशिया कप खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि,
"जब हम इस मैच की शुरुआत कर रहे थे, तो बहुत सारे लड़के नर्वस थे, क्योंकि वह पहली बार एशिया कप में खेल रहे थे। वे काफी समय से अच्छा क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं, इसलिए वो लोग ड्रेसिंग रूम में हैं।"
बांग्लादेश ने इस एशिया कप में अपना पहला मैच हारकर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं। उनका अगला मैच अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर बांग्लादेश की टीम उस मैच में हार गई तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।