एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह फैसला ठीक साबित नहीं हुआ और टीम के शुरुआती 3 विकेट 50 रन के भीतर ही गिर गए।
हालांकि इसके बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और एक शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं मैच के बीच एक दिलचस्प घटना घटी जब डीजे ने राम सिया राम सिया राम जय जय राम भजन बजा दिया।
राममय हुआ पल्लेकेले स्टेडियम
यह पूरी घटना मैच के 34वें ओवर में घटी। पाकिस्तान टीम के लिए यह ओवर आग्हा सलमान लेकर आए थे। उसी दौरान स्टेडियम में मौजूद डीजे ने राम सिया राम भजन बजा दिया। इस समय भारतीय टीम के लिए इशान किशन और हार्दिक पांड्या क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर अब राम सिया राम बजने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की ओर से आज विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इशान जब बल्लेबाजी करने आए थे। उस वक्त भारतीय टीम की स्थिति काफी नाजूक थी। उन्होंने अपनी पारी में काफी समझदारी दिखाई और अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। इशान किशन को स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी भरपूर साथ मिला। दोनों ने मिलकर भारत को मैच में फिर से वापस ला दिया। दोनों बल्लेबाजों की सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में कैसी गेंदबाजी करते हैं। टीम इंडिया को अगर यह मैच जीतना है तो भारतीय गेंदबाजों को आज शानदार प्रदर्शन करना होगा।