Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर ट्विटर पर दर्शकों का फूटा गुस्सा, बारिश पर शेयर की मजेदार प्रतिक्रियाएं

Neeraj
Photo Courtesy: Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Twitter Snapshots

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आज महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया जिससे तमाम क्रिकेट फैंस काफी निराश नजर आये। एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें सिर्फ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ही बल्लेबाजी देखने का मौका मिल पाया।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) और हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन बेजा। हालाँकि, भारत के लिए इशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) ने अपनी सुलझी हुई पारियों से टीम इंडिया को 266 रनों के सम्मानजनक पहुँचाया।

पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट मिला लेकिन दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच रद्द कर दिया। दोनों टीमों को 1-1 से संतोष करना पड़ा। वहीं, मैच रद्द से ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूटा और कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(बारिश के टाइम तो चाय पकौड़े रखते हैं यार। एशिया कप भी रख दिया।)

(भारतीय फैंस पाकिस्तानी फैंस से।)

(बारिश के कारण भारत के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम से लीक फुटेज।)

(शनिवार बर्बाद।)

(बारिश के कारण IND vs PAK मैच रद्द। अभी भारतीय फैंस।)

(पाकिस्तान:- हम ये मैच जीतेंगे।)

(आपको शर्म आनी चाहिए बीसीसीआई और जय शाह। आप लोगों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।)

(मैच रद्द होने के बाद मस्ती करते पाकिस्तानी खिलाड़ी।)

(बारिश आपने क्या कर दिया।)

(बारिश भारत और पाकिस्तान टीम के फैंस से।)

(भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए पूरे साल इंतजार किया, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया।)

(मैं जो बाबर आज़म की पारी देखने के लिए उत्साहित था।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now