Asia Cup 2023 : इशान किशन की बल्लेबाजी से बेहद खुश हुए भारत के पूर्व कोच, तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का मैच पूरा तो नहीं हो पाया, लेकिन इशान किशन (Ishan Kishan) की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के जल्दी आउट होने के बाद इशान किशन बल्लेबाजी करने आए, और बेहद दबाव वाली परिस्थिति में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

इशान की बल्लेबाजी से बेहद खुश हुए पूर्व कोच

इशान ने 81 गेंदों में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की। इसी साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इशान किशन की खूब तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

"आप जानते हो, मुझे सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगा? जिस तरह से उन्होंने दबाव को झेला, वो मुझे सबसे अच्छी चीज लगी। उनके बारे में दुविधा थी कि वह कहां बल्लेबाजी करेंगे, कहां खेलेंगे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने शुरू से ही शॉर्ट बनाने शुरू कर दिए थे, और उसी वजह से हार्दिक पांड्या का भी आत्मविश्वास बढ़ा।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"हार्दिक को एहसास हुआ कि मुझे यहां एक लड़का मिल गया है, जो मेरे साथ रह सकता है। अगर हम यहां टिके रहे, और 50 60 70 की साझेदारी कर लें, जो कि अंत में 138 रन की हो गई। यह भारत के दृष्टिकोण से शानदार था, क्योंकि इससे उन्हें बोर्ड पर एक सम्मानजनक स्कोर मिला पाया। जब आप सोचते हैं कि यह भारत-पाकिस्तान मैच है, तो 66 पर 4 विकेट से 267 तक पहुंचाना, बोर्ड पर एक बहुत अच्छा स्कोर है।"

इस मैच में इशान के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 90 गेंदों में 87 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली, जिसने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now