एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को बीते शनिवार श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हुए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के रद्द होने के बाद भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बीच चार साल बाद कोई वनडे मैच हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से वो बहुप्रतीक्षित मैच पूरा नहीं हो पाया, और इससे दर्शकों को काफी निराशा हुई।
इसी वजह से अब एसीसी सुपर-4 और फाइनल मैच के मैदानों में बदलाव करना चाहती है। एशिया कप के तय कार्यक्रमों के अनुसार सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान और बाकी 5 मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाना है, जबकि 17 सितंबर को होने वाला फाइनल मैच भी कोलंबो के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ही खेला जाना है।
भारत-पाक मैच रद्द होने पर पूर्व पीसीबी अध्यक्ष कसा तंज
हालांकि, अब कोलंबो में बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए एसीसी सुपर-4 और फाइनल मैच का आयोजन कोलंबो की जगह पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कराने पर विचार कर रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के रद्द होने के तुरंत बाद एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर कहा कि,
"यह कितना निराशाजनक है। बारिश की वजह से क्रिकेट का एक महामुकाबला रद्द हो गया, लेकिन इसका पूर्वानुमान था।"
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि,
"पीसीबी अध्यक्ष के तौर पर मैंने एसीसी से इस बात पर बहस की थी कि एशिया कप का आयोजन यूएई में होना चाहिए, लेकिन एक खराब बहाना बनाकर उसे श्रीलंका में कराया गया। उन्होंने कहा कि दुबई में काफी गर्मी है। लेकिन वहां उतनी ही गर्मी थी, जितनी कि वहां सितंबर 2022 में आखिरी बार एशिया कप, अप्रैल 2014 और सितंबर 2020 में आईपीएल खेलने के वक्त में थी। खेल में राजनीति हो रही है। यह माफी के लायक नहीं है।"
इसके एक दिन बाद नजम सेठी ने एक बार फिर ट्वीट किया और श्रीलंका के मौसम पूर्वानुमान का एक स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा कि,
"क्या यहां और क्रिकेट होगा? एक छाता लेकर आइए!"
ऐसे में अब देखना होगा कि एशिया कप में होने वाले बाकी मैचों का आयोजन कहां होता है। क्या एसीसी इन मैचों के आयोजन स्थलों में कोई बदलाव करेगा, और नहीं करेगा तो क्या इन मैचों में बारिश एक बार फिर से बाधा बनेगी।