भारत (India Cricket Team) और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच शनिवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पल्लेकले स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों टीमों के बीच चार साल के बाद वनडे मुकाबला खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी की है कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बहुत ज्यादा दबाव होगा। भज्जी ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा विशेष होता है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय टीम इस मैच के लिए तैयार है।
हरभजन सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए तैयार है। उन्होंने कड़ी मेहनत करके तैयारी की है। भारत के आखिरी वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित और विराट सहित कई खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं थे। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा विशेष होता है। इस मैच में काफी दबाव होता है। कोहली, रोहित और अन्य खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेकरार होंगे।'
43 साल के हरभजन सिंह ने कहा कि कोहली और रोहित पर सबसे ज्यादा दबाव इसलिए होगा क्योंकि वो टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'सीनियर खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव रहता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगे आकर नेतृत्व करने की जरुरत है। कोहली और रोहित शर्मा पर प्रदर्शन करने का ज्यादा दबाव होगा क्योंकि ये दोनों सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। मगर उन्होंने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि मैच में भी दमदार खेलेंगे।'
भज्जी ने शुभमन गिल से भी बेहतर प्रदर्शन की आस लगाई, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। हरभजन ने कहा, 'शुभमन गिल पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। वो बेहतर प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे। मेरा मानना है कि भारत इस प्रतियोगिता के लिए तैयार है।'