Asia Cup 2023 : टीम इंडिया तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ क्यों नहीं खेल रही? पूर्व विश्व कप विजेता ने उठाया अहम सवाल

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) अपना दूसरा मैच नेपाल (Nepal Cricket Team) के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NEP) की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को खेलने का मौका दिया गया है। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका ना दिए जाने पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह को अपने पारिवारीक कारणों की वजह से मुंबई वापस जाना पड़ा है, और इसलिए उनकी जगह मोहम्मद शमी मैच खेल रहे हैं। उनके साथ टीम में तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, और शार्दुल ठाकुर मौजूद है।

गेंदबाजों के चयन पर गंभीर ने फिर उठाए सवाल

ऐसे में गौतम का कहना है कि शार्दुल ठाकुर की जगह एक विशेषज्ञ गेंदबाज को खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। उनके अनुसार शार्दुल की जगह इस मैच में तीन खास गेंदबाज मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका देना चाहिए था। इसके बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व विश्व विजेता गौतम गंभीर ने कहा कि,

"मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। मैं तीन तेज गेंदबाज, तीन असली तेज गेंदबाज देखना चाहता था, और देखना चाहता था कि यह संयोजन कैसे काम करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी जानते हैं कि शार्दुल ठाकुर कैसा प्रदर्शन करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"हां, वह एक बदलाव के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं, वह आठवें नंबर पर थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी इस गेम में भारत मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जा सकता था।"

गौरतलब है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के पैटर्न को देखकर लगता है कि वह आठवें नंबर पर एक ऐसा खिलाड़ी टीम में रखना चाहती है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर सके। हालांकि, गौतम गंभीर समेत दुनियाभर के कई क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ-साथ फैन्स का भी मानना है कि भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ मैच क्यों नहीं खेलना चाहता। इनका मानना है कि गहराई सिर्फ बल्लेबाजी में क्यों, और गेंदबाजी में क्यों नहीं होनी चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now