Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ विराट के बोल्ड होने पर गौतम गंभीर को आया गुस्सा, शॉट पर दी टिप्पणी

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन फैन्स को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की बल्लेबाजी देखने का पूरा मौका मिल गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक बार रोहित और विराट (Virat Kohli) का विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी।

पाकिस्तान के इस घातक गेंदबाज ने पहले रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन वापस जाने पर मजबूर कर दिया और फिर विराट कोहली के बल्ले से भी गेंद इनसाइड एज लगकर विकेटों में जा लगी और वो भी बोल्ड हो गए। भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने इसी तरह से कई बार आउट हो चुके हैं।

विराट के विकेट पर क्यों भड़के गौतम गंभीर

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित और विराट दोनों को शाहीन ने बोल्ड कर दिया। हालांकि, गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में बोल्ड हुए, लेकिन विराट ने एक नथिंग शॉट लगाया, जिसकी चक्कर में वह बोल्ड हो गए।

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर विराट कोहली के आउट होने वाले शॉट से काफी नाराज दिखे। गौतम ने इसके बारे में कमेंट्री के दौरान कहा कि,

"वह एक नथिंग (बेकार) शॉट था, ना उनका पैर आगे गया और ना पीछे। मुझे लगता है कि यह थोड़ा अनौपचारिक था। ऐसा ही होता है जब आप शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं। आपको पता नहीं चल पाता है कि उनकी गेंद पर आगे जाना है या पीछे।"

हालांकि, इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गए। पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गई, और भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now