Asia Cup 2023 : 'मैदानकर्मियों के बिना यह मैच नहीं हो पाता', कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त जीत पर किये कई खुलासे

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दो मैच खेले गए हैं। पहला मैच तो पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरे मैच में भारत (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) टीम को 228 रनों के सबसे बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में भारत ने विराट कोहली (122) (Virat Kohli) और केएल राहुल (111) (KL Rahul) की नाबाद शतकीय पारियों की मदद से 356 रन बना दिए थे, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 128 रनों पर ऑल-आउट हो गई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया का काम बेहद आसान कर दिया।

अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

"हम सिर्फ मैदान पर आकर थोड़ा गेम टाइम पाना चाहते थे। बहुत सारे खिलाड़ियों को मैदान पर आकर खेलने का मौका नहीं मिला था। यह (हमारा खेल पाना) मैदानकर्मियों के द्वारा किए गए जबरदस्त मेहनत की वजह से ही संभव हो पाया है। मैं जानता हूं कि पूरे मैदान को ढंकना और कवर हटाना कितना कठिन है। पूरी टीम की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।"

रोहित ने अपनी टीम की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"हम कल से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जब हमने शुरुआत की, तो हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ तालमेल बिठाना होगा, दो अनुभवी (कोहली और राहुल) लोगों को पता था कि उन्हें अपनी नजरें जमाने में समय लगेगा और फिर हम आगे बढ़ सकते हैं।"

रोहित ने फिर जसप्रीत बुमराह की बात करते हुए कहा कि,

"उन्हें देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया। उन्होंने पिछले 8-10 महीनों में काफी मेहनत की है। बुमराह सिर्फ 27 साल के हैं, उनके लिए खेल छोड़ना आदर्श नहीं है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे पता चलता है कि वह क्या कर रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now