भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी लेकर कई सवाल बने हुए थे। एशिया कप (Asia Cup 2023) के जरिए कई महीनों के बाद केएल राहुल की वापसी हुई थी, लेकिन उसके बाद भी टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा था कि केएल राहुल को कुछ नई समस्या हुई है, इसलिए वह एशिया कप के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच में केएल राहुल की वापसी हुई है, जिन्हें श्रेयस अय्यर की जगह खेलने का मौका मिला है। केएल राहुल ने अब खुलासा किया है कि वह अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में समय से आगे थे और एशिया कप 2023 के शुरू होने से काफी पहले वापसी कर सकते थे। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में केएल राहुल ने कहा कि,
"दुर्भाग्य से, चोट से उबरने की प्रक्रिया में वापसी करने से ठीक पहले मुझे एक छोटी सी परेशानी हो गई, जो ठीक नहीं थी। मैं (चोट से उबरने की प्रक्रिया में) वाकई (एशिया कप) शेड्यूल से आगे था, और मुझे लगा था कि मैं एशिया कप से काफी पहले वापसी कर सकता हूं, और खुद को वाकई में तैयारी के लिए पर्याप्त समय दे सकता हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि,
“लेकिन दुर्भाग्य से, एक और परेशानी ने मुझे कुछ हफ़्ते पीछे कर दिया। तो हाँ, मैं चोट से उबरने के दौरान भी कुछ उतार-चढ़ाव से गुज़रा हूं। तो यह भी इसका (खेल का) एक हिस्सा है। मैं मानसिक रूप से तैयार था, इसलिए मुझे लगता है कि इससे मुझे वाकई में मदद मिली है।"
भारतीय टीम केएल राहुल को वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर और नंबर-5 के बल्लेबाज के तौर पर देख रही है। केएल राहुल ने नंबर-5 पर शानदार बल्लेबाजी की है, और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी प्रभावित किया है। इन सबके बारे में राहुल ने आगे कहा कि,
“मैं टीम में वापस आकर, टीम के बीच में रहकर, 100 ओवर खेलकर, और 50 ओवर तक कीपिंग करने की लय वापस पाकर खुश हूं। मैं बस क्रिकेट के मैदान पर वापस आने का उत्साह वापस पाने के लिए, तब तक लड़ता रहूंगा, जब तक मुझे जरूरत होगी। हम वर्ल्ड कप के बाहर सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हम अगले सप्ताह, 10 दिनों में कुछ गुणवत्तापूर्ण टीमों से खेल रहे हैं। इसलिए मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने वाकई अच्छी तैयारी की है। मैं अपने बारे में आश्वस्त हूं।"