Asia Cup 2023 : 'मैं पाकिस्तान की ताकत जानता हूं', कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेने के बाद किया अपने 'स्पेशल प्लान' का खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ हुई दूसरी भिड़त में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने पहले अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया तो फिर अपनी गेंदबाजी का। इस मैच में भारत के सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, दो ने अर्धशतक बनाए तो बाकी दो ने शतक लगा दिए।

गेंदबाजी की बारी आई तो पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया और फिर स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पूरी पाकिस्तान टीम को सिर्फ 128 रनों पर समेट दिया। इस तरह से भारत ने इस मैच को 228 रनों से जीत लिया।

कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर मैच के बाद बताया कि,

'अभी काफी खुश हूँ। यह पिछले डेढ़ साल की निरंतरता है और मैंने अपनी लय वापस पा ली है और अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं। पांच विकेट लेना अच्छा है, मैं सिर्फ अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहा हूं।' वनडे या टेस्ट में 5 विकेट लेना शानदार होता है।"

कुलदीप ने आगे कहा कि,

"शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलते समय मेरी अपनी योजनाएं होती हैं। मैंने 2019 में उनके (पाकिस्तान) खिलाफ खेला है, और उनकी ताकत जानता हूं, लेकिन मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की। मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, अच्छी टीमें स्वीप या स्लॉग स्वीप या स्वीप करने की कोशिश करती हैं और मुझे विकेट लेने का मौका देती हैं।"

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने को कहा था। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। उसके बाद दोनों जल्दी आउट हो गए, लेकिन फिर टीम इंडिया का एक भी विकेट नहीं गिया। विराट कोहली ने 122 रनों की तो वहीं केएल राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 356 रनों तक पहुंचा दिया। उसके बाद बाकी काम भारत के गेंदबाजों ने कर दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now