Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा बनायेंगे बड़े रिकार्ड्स - सचिन तेंदुलकर, संगकारा और जयसूर्या को छोड़ेंगे कई कीर्तिमानों में पीछे

India Training - ICC World Test Championship Final 2023
India Training - ICC World Test Championship Final 2023

एशिया कप (Asia Cup 2023) शुरू हो चुका है, और भारत (Indian Cricket Team) का पहला मैच शनिवार, 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडिमय में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। आइए हम आपको इन कुछ खास रिकॉर्ड को बताते हैं।

एशिया कप में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा

वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या ने बनाए हैं। उनके नाम 1,120 रन है, जबकि दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा (1075 रन), तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (971 रन) हैं, और चौथे नंबर पर शोएब मलिक (786) हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन: इन चारों के बाद पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अभी तक 745 रन बनाए हैं। अगर रोहित 226 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो एशिया कप में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, अगर रोहित इस टूर्नामेंट में 475 रन से ज्यादा बना लेते हैं, तो सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़ते हुए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

10,000 रनों का आंकड़ा: ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस बार के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इसके अलावा रोहित शर्मा अब तक अपने करियर के कुल 244 वनडे मैचों में 9,837 रन बना चुके हैं, लिहाजा उनके पास 10,000 अंतरराष्ट्रीय वनडे रन पूरे करने का भी मौका है।

सबसे ज्यादा छक्कों वाला रिकॉर्ड: रोहित शर्मा के पास छक्कों के मामले में भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस टूर्नामेंट में रोहित एक छक्का लगाते ही एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना की बराबरी कर लेंगे। रैना ने एशिया कप में 18 छक्के लगाए थे, और रोहित 17 लगा चुके हैं। ऐसे में अगर वह कम से कम 2 छक्के लगा दें, तो एशिया कप में सुरेश रैना को भी पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

सबसे ज्यादा अर्धशतकों का रिकॉर्ड: इसके अलावा रोहित शर्मा एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के भी एक पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। सचिन ने वनडे एशिया कप इतिहास में कुल 8 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं, रोहित 7 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में अगर वह इस बार एक अर्धशतक लगाएं तो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और अगर कम से कम दो लगा दिए तो सचिन तो पीछे छोड़ते हुए एशिया कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now