एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज भारत (Indian Cricket Team) का मैच श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ हो रहा है। इस मैच में श्रीलंका के एक युवा गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। 20 वर्षीय दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने भारत के पांच बल्लेबाजों का आउट करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। श्रीलंका के इस युवा गेंदबाज ने आज शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या समेत भारत के पांच मुख्य बल्लेबाजों का विकेट लिया।
श्रीलंका के लिए सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
वह श्रीलंका के लिए वनडे फॉर्मेट के किसी एक मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन लेकर पांच विकेट हासिल किए। आइए हम आपको बताते हैं कि श्रीलंका के लिए सबसे कम उम्र में ऐसा कारनामा करने वाले बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।
इस लिस्ट में अब पहला नाम दुनिथ वेल्लालागे है, जिन्होंने आज ही कोलंबो के मैदान पर भारत के खिलाफ 20 वर्ष, और 246 दिनों की उम्र में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चरिथा बुद्धिका है, जिन्होंने साल 2001 में शारजाह के मैदान पर जिम्बॉब्वे के खिलाफ 21 साल, 65 दिनों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।
इस लिस्ट में तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज का नाम थीसारा परेरा है, जिन्होंने साल 2010 में दांबुल्ला के मैदान पर भारत के खिलाफ 21 साल, 141 दिन की उम्र में पांच विकेट लेने का काम किया था। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी थीसारा परेरा का ही नाम मौजूद है। उन्होंने साल 2010 में ही मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 साल 241 दिन की उम्र में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। लिस्ट में पांचवा नाम उवैस करनैन का है, जिन्होंने 1984 में मोरातुवा के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल 233 दिन की उम्र में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।