एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। एक तरफ भारतीय टीम कर्नाटका में 6 दिनों की ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बाह रही है। वहीं, पाकिस्तान टीम ने पिछले एक हफ्ते में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंकन पिचों पर ही तीन वनडे मैच खेले हैं और अफगानी टीम को 3-0 से हराया है।
इसके अलावा पाकिस्तान के कई खिलाड़ी पिछले कई हफ्तों से श्रीलंका में ही चल रही लंका प्रीमियर लीग खेल रहे थे। लिहाजा, इतना तो साफ है कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को श्रीलंका की मौजूदा पिचों के बारे में भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा अंदाजा होगा।
भारत या पाकिस्तान : कौन जीतेगा मैच?
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय टीम श्रीलंकन पिचों पर पाकिस्तान को हरा नहीं सकती। भारत-पाकिस्तान के मैचों में हमेशा पिच और परिस्थितियों से ज्यादा किसी भी हालत में मैच को जीतने का दबाव होता है। ऐसे में जो टीम इस दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से झेल पाती है, मैच भी वही जीतती है।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का भी ऐसा ही मानना है। स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में रिज़वान ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मैच के बारे में कहा कि,
"भारत भी एक अच्छी टीम है, और हम भी एक अच्छी टीम हैं। भारत की अपनी ताकत और कमजोरियां हैं, और हमारी भी हैं। यह एक दबाव वाला मैच होता है, जिसे दुनिया देखती है। मेरे ख्याल से एक स्टार खिलाड़ी और एक नियमित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के बीच एक अनुभव का अंतर होता है। जो भी दबाव झेलेगा वह मैच जीतेगा।"
आपको याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार वनडे मैच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रनों की शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उस मैच में भारत ने 336 रन बनाए थे और पाकिस्तान टीम डकवर्थ लुईस नियम की वजह से 89 रनों से मैच हार गई थी। उस वक्त पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। 4 साल बाद एशिया कप में होने वाले इस वनडे मैच में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आज़म और भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।