भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज सुपर 4 का तीसरा और टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रुप स्टेज में हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिसके बाद आज फिर से दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने है। इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था, तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के समय अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का नाम बताया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
टॉस जीतने के बाद बाबर आजम ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि पिच पर काफी नमी है और इसी का हम फायदा उठाना चाहेंगे। एक टीम के रूप में हम अच्छा खेल रहे हैं और अब इस मुकाबले पर हमारा फोकस रहेगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं।'
पहले बल्लेबाजी मिलने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। पिछले मुकाबले की बल्लेबाजी से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। हमारे लिए हर एक मुकाबला महत्वपूर्ण है, लेकिन हम केवल अभी इस मैच में पर ध्यान दे रहे हैं। हमारी टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, तो श्रेयस अय्यर को बैक स्पैसम हुआ है, जिसके चलते केएल राहुल भी यह मुकाबला खेल रहे हैं।
सुपर 4 के मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, फखर जमान, सलमान आघा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।