Asia Cup 2023 : टूर्नामेंट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग कैंप में दिखाया दमखम, BCCI ने साझा किया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। इवेंट में भारत को अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 2 सितम्बर को खेलना है। इस अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले भारतीय खिलाड़ी बैंगलोर के अलुर में ट्रेनिंग कैंप में जमकर मेहनत कर रहे हैं जिसका एक खास वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) की तैयारी के लिए टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा। एशिया कप के इतिहास में भारत का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है, ऐसे में फैंस को टीम से काफी उम्मीदें हैं। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी भी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती है, यही वजह है कि पूरा स्क्वाड अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

29 अगस्त, मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल समेत बाकी बल्लेबाजी नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अच्छे टच में दिखाई दिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा पूरी स्ट्रेंथ के साथ गेंदबाजी करते नजर आये। बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

प्रैक्टिस मोड ऑन। ऊर्जा का स्तर ऊँचा। अलुर में तैयारी शुरू।

गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक सात बार एशिया कप का टाइटल जीतने में सफल रही है। टूर्नामेंट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद जो अपने प्रदर्शन के जरिये मैच का रुख पलटने में माहिर हैं।

वहीं, मेगा इवेंट में भारत को पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत कुल नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने है। हालाँकि, टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now