भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत भी दिलाई हालांकि इस शुरुआत के बाद भी भारत के बाकी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और पूरी टीम सिर्फ 213 रनों पर सिमट गई। आखिरी विकेट के लिए अक्षर पटेल ने सिराज के साथ मिलकर 27 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुँचाया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेक घुटने
श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में शानदार बॉलिंग की। श्रीलंका की ओर से युवा स्पिनर बांए हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलाल्लागे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च किए और एक मेडन ओवर भी डाला। वेलाल्लागे ने इस मैच में विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), शुभमन गिल (19), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम के इस खराब बल्लेबाजी पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
(स्पिनर्स के सामने पूरी टीम)
(ये पिच अपने वालो ने बनवाई है टेस्ट मैच समझ के?)
(वेला और असंलका ने हमारी लंका लगा दी)
(कमजोर टीम के साथ स्कोर करके क्या मिलेगा)
(रोहित गिल कोहली राहुल पंड्या को आउट, करने वाला लड़का मात्र 20 साल का हैं)
(आज भारत को मैच हार जाना चाहिए क्योंकि अगर भारत मैच हार गया तो पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा। क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट सबसे कम है। भारत की हार, भारत की ही जीत है।)
(इसलिए कोहली किंग है)
(सिराज के द्वारा अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली, इस तरह की पिच पर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की)
(आज भारतीय बल्लेबाज इस प्रकार अपना विकेट स्पिनर को देते नजर आये)