Asia Cup 2023 : 'पड़ोसियों ने टीवी के साथ-साथ....' - पाकिस्तान की हार पर इरफान पठान ने किया मजेदार ट्वीट

Neeraj
Photo Courtesy: X And Getty Images
Photo Courtesy: X And Getty Images

एशिया कप (Asia Cup 2023) के दूसरे राउंड का रोमांच जारी है और इसका तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 228 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अब सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत का जश्न सभी भारतीय फैंस मना रहे हैं। इसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान की हार पर मजे लेते हुए एक खास ट्वीट किया।

दरअसल, इरफान पठान एशिया कप में बतौर हिंदी कमेंटेटर भी जुड़े हुए हैं। इसके साथ भारतीय टीम के मैच के दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो जाते हैं। खासकर जब भारत का पाकिस्तान के विरुद्ध मैच होता है। भारतीय टीम ने जब पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की तो इरफान ने 'एक्स' पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

खामोशी छाई हुई है काफी, लगता है पड़ोसियो ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिए है।

पठान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'इरफ़ान भाई हमेशा पड़ासियों की खबर लेते रहते हैं।'

भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध दर्ज की सबसे बड़ी जीत

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया जो कि भारत की पाक टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में दर्ज की, अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से इस जीत में विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) ने अपने बल्ले से फैंस का मनोंरजन किया, जबकि कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को फंसाया। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन टूर्नामेंट में आगे भी जारी रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now