भारतीय टीम (India Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले पुष्टि कर दी कि केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके बाद से भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंता बढ़ गई है।
खबर है कि भारतीय टीम 2 सितंबर को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी तो केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में आजमा सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकले स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक इशान किशन को बेंगलुरु के आलूर में चल रहे भारतीय टीम के शिविर में फिनिशर्स हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया।
रिपोर्ट में कहा गया, 'टीम प्रबंधन ने इशान किशन को पूरी तरह तैयार किया है। उन्हें हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया। किशन ने पांड्या-जडेजा के साथ दो दिन करीब एक घंटे तक अभ्यास किया। इशान किशन को मिडिल ऑर्डर की भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है।'
बता दें कि इशान किशन ने वनडे प्रारूप में कभी नंबर-5 पर बल्लेबाजी नहीं की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नंबर-4 पर खेलते हुए 6 मैचों में 21.20 की औसत से 106 रन बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है। हाल ही में किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार तीन वनडे मैचों में अर्धशतक जमाए, लेकिन ये सभी पारियां उन्होंने ओपनिंग पर आकर खेली थी। वैसे, इशान किशन प्लेइंग 11 में जगह पाने के मजबूत दावेदार हैं क्योंकि केएल राहुल चोटिल हैं।
वहीं श्रेयस अय्यर चोट से उबरने के बाद एशिया कप के जरिये भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। अय्यर को नंबर-4 का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नंबर-4 पर 20 मैचों में 47.35 की औसत से 805 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
भारतीय टीम इस समय बेंगलुरु के आलूर में पांच दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रही है और बुधवार को एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी।