Asia Cup 2023: वर्ल्‍ड कप में मिलने वाली बड़ी चुनौती पर टिकी हैं केएल राहुल की नजरें, अपनी वापसी पर दिया बड़ा बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
केएल राहुल ने एशिया कप 2023 में बल्‍ले और कीपिंग से शानदार प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने रविवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम किया। भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 10 विकेट से मात देकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय टीम के लिए मौजूदा एशिया कप में केएल राहुल की वापसी सुखद अनुभव रहा। राहुल ने बल्‍ले और विकेटकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस को अच्‍छी तरह साबित किया। उन्‍होंने वापसी करते ही पाकिस्‍तान के खिलाफ (111*) अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया। राहुल को वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम के नंबर-4 का आदर्श विकल्‍प माना जा रहा है।

अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने फाइनल के बाद कहा, 'कुछ सप्‍ताह पहले मैं चिंतित था, लेकिन प्रतिस्‍पर्धी टीमों के खिलाफ कुछ अच्‍छे मैच रहे। रन बनाए और विकेटकीपिंग भी ठीक की। इस तरह मैंने कुछ चीजें अपने लिए सही कर ली हैं। उम्‍मीद है कि अगले कुछ महीनों में ऐसा ही जारी रहे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैंने चार महीने से बेंगलुरु में खेल रहा हूं। वहां बल्‍लेबाजी के लिए खूबसूरत पिचें हैं। मैं खुश हूं कि एशिया कप के दौरान क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला। यहां अच्‍छी चुनौती का सामना किया।' राहुल ने बताया कि आगामी वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें किस चुनौती का सामना करना पड़ेगा और उनका ध्‍यान इसे ठीक करने पर लगा है।

भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा, 'वर्ल्‍ड कप में बीच के ओवरों में स्पिन खेलना महत्‍वपूर्ण होगा। इस चुनौती पर मेरा ध्‍यान लगा है। ऐसे मैच खेलना अच्‍छा है, जहां गेंदबाजों के लिए मदद हो। मोहम्‍मद सिराज ने फाइनल में जबरदस्‍त प्रदर्शन किया। उन्‍होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया। हर किसी ने टीम भावना दिखाई। हम इस जीत के हकदार हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now