टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - Asia Cup 2022

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पिछले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) के संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान को आवंटित की थी। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्होंने फैसला सरकार पर छोड़ने को कहा था। मुंबई में आज हुई भारतीय क्रिकेट बोर्ड की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड के सेक्रेटरी और एशिया क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने यह सुनिश्चित किया है कि अगले साल का एशिया कप तटस्थ स्थान यानी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकेगा जिसके लिए वह मांग करेंगे। क्योंकि टीम इंडिया (Team India) इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

Ad

बीसीसीआई इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि भारतीय टीम एशिया कप चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग करेगा कि टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर ले जाया जाए। एशिया कप के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीटिंग के बाद कहा कि, "एशिया कप के लिए तटस्थ स्थान कोई नई बात नहीं है और हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे, इसलिए मैंने फैसला किया है कि हम तटस्थ पर खेलेंगे।" इस बड़े फैसले पर अभी पाकिस्तान की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई टिपण्णी नहीं आई है।

आपको बता दें कि हाल ही में हुए एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना तय था लेकिन श्रीलंका देश में बढ़ते तनाव और आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह बड़ा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया गया। हालांकि एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला गया था इस टूर्नामेंट की विजेता टीम श्रीलंका रही जिसने पाकिस्तान को फाइनल में मात दी थी। लेकिन अगले साल होने वाला एशिया कप एकदिवसीय प्रारूप में खेला जायेगा, क्योंकि उसके कुछ महीनों बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इससे पहले साल 2018 में भी एशिया कप का आयोजन यूएई में हो चुका है, जिसकी विजेता भारतीय टीम रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications