भारतीय टीम (India Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब एशिया कप (Asia Cup 2023) में क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे। इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का आयोजन होना है और ऐसे में विराट कोहली एशिया कप के जरिये दुनिया को दिखाना चाहेंगे कि वो कितने शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मखाया नतिनी (Makhaya Ntini) ने विराट कोहली को आउट करने के लिए गेंदबाजों को एक बड़ी नसीहत दी है।
मखाया नतिनी ने कहा कि गेंदबाजों को एहतियात बरतना होगा कि विराट कोहली को स्लेज करने की भूल न करें। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बल्लेबाज बोर हो जाएंगे और कोई गलती करके आउट हो जाएंगे। मगर गेंदबाज ने अगर कोहली को स्लेज किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि भारत के अनुभवी बल्लेबाज को स्लेजिंग गेम काफी पसंद है।
भारतीय क्रिकेट फैंस कई बार देख चुके हैं कि जब गेंदबाज ने कोहली को स्लेज करने की कोशिश की तो मुंह की खाई क्योंकि भारतीय बल्लेबाज आक्रामक होकर अपना खेल बेहतर दिखा पाते हैं।
नतिनी ने रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली को स्लेज मत करना। कोई भी गेंदबाज, जो उन्हें स्लेज करेगा, उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर आप उन्हें स्लेज नहीं करेंगे और अपने हिसाब से खेलने देंगे तो वो बोर हो सकता है और गलती करेगा।'
दक्षिण अफ्रीका के लिए 622 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले मखाया नतिनी ने कहा, 'मैं आपको विराट कोहली के बारे में कुछ बताता हूं, वो बात जो शायद मैं प्रत्येक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को बताता हूं, जो कोहली को गेंदबाजी करने वाले होते हैं। जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे हो तो उन्हें एक शब्द भी मत बोलिए। मैं बात दोहराता हूं कि कुछ भी कहकर कोहली को स्लेज मत कीजिए। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो असल में कोहली को प्रोत्साहित कर रहे हैं। अगर आप कोहली को जानते हैं तो वो चाहता है कि उसे स्लेज किया जाए।'
उन्होंने आगे कहा, 'कोहली को प्रतिस्पर्धा और स्लेजिंग जैसी चीजें काफी पसंद है। अगर आपने उसे स्लेज कर दिया तो उसकी एकाग्रता बेहतर होती है और आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। बेहतर है कि आप उसके सामने शांत रहें।'