नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ हमने पूरी प्लानिंग कर ली है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ भी की है।
भारत और नेपाल के बीच सोमवार को पल्लेकेले में मुकाबला खेला जाएगा। नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम की अगर बात करें तो उनका मैच पाकिस्तान के साथ बेनतीजा रहा था। बारिश की वजह से मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज फेल रहे थे। ऐसे में नेपाल के सामने ये बल्लेबाज जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने देश के स्टार प्लेयर हैं - रोहित पौडेल
वहीं नेपाल के कप्तान का कहना है कि उन्होंने भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ पूरी प्लानिंग कर ली है। मैच से पहले उन्होंने कहा,
हम भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। भारत एक बहुत बड़ा देश है। बड़े स्टेज पर भारत के खिलाफ खेलने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। पिछले 10 सालों से रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने देश के लिए स्टार खिलाड़ी रहे हैं। हमने उनको टैकल करने का प्लान बना लिया है और उम्मीद है कि हम अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट करने में कामयाब रहेंगे। मैदान में ये एक ऐसा गेम होगा जिसे हम दोनों ही जीतना चाहेंगे। विराट कोहली हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके काम करने का तरीका और मैदान के अंदर और बाहर का अनुशासन हमें काफी ज्यादा प्रेरित करता है।