बुधवार यानी 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) का बिगुल बजेगा जिसकी सभी तैयारी हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, पाकिस्तान में खेला जायेगा। रोहित पौडेल (Rohit Paudel) की अगुवाई वाली नेपाल की टीम टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के लिए मुल्तान पहुंच चुकी है, वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत हुआ जिसका वीडियो पीसीबी ने शेयर किया है।
बता दें कि नेपाल की टीम 23 अगस्त को ही पाकिस्तान पहुंच गई थी। कराची एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के बीच पूरी टीम का स्वागत करने के बाद उन्हें होटल ले जाया गया था। इसके बाद नेपाल टीम ने पीसीबी से कराची में ही एशिया कप की तैयारी करने के लिए आग्रह किया था। टीम ने 24 और 25 अगस्त को कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरीना में जमकर अभ्यास किया और 26 अगस्त को जिमखाना, कराची में एक प्रैक्टिस मैच भी खेला था।
27 अगस्त, रविवार देर शाम नेपाल टीम मुल्तान पहुंची, जहाँ उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। होटल पहुंचने पर पूरी टीम का जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों को शॉल पहनाकर होटल स्टाफ द्वारा वेलकम किया गया। इसके बाद उन्हें खाने-पीने की चीजें भी दी गईं। इस वाकये का वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप का हिस्सा बनी है। मेगा टूर्नामेंट में नेपाल को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम के साथ नेपाल अपना दूसरा मैच 4 सितम्बर को श्रीलंका में खेलेगी।
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम:
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शार्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह एरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढाकल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।