भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों ने लगभग चार सालों बाद शनिवार (2 सितम्बर) को वनडे मुकाबला खेला। हालाँकि, श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में बारिश विलेन बनी और मैच का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों को 1-1 दे दिया गया। बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा हो गया और पूर्व क्रिकेटर और फैंस सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे। इस बीच भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उनकी चुटकी ली और एक ट्वीट किया।
दरअसल, इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भारत-पाक मैच में पठान बतौर कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। इस बीच जब अंपायरयों ने मैच के रद्द की घोषणा की, तो इसके कुछ ही देर बाद पठान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
आज कई पड़ोसियों के टीवी बच गए।
पठान को अपने इस ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि अक्सर देखा गया है कि जब भी पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप या फिर किसी अन्य टूर्नामेंट में भारत से हारती है तो पाक फैंस गुस्से में अपने टीवी सेट तोड़ते हुए दिखाई देते हैं।
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी और टीम ने 66 के स्कोर तक अपने चार बहुमूल्य विकेट खो दिए थे।
यहाँ से इशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) ने पारी को संभाला और शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट मिला जो कि एक फाइटिंग टोटल था। यहाँ से मैच में कोई भी टीम विजेता बन सकती थी लेकिन बारिश ने विलेन बनकर पूरा खेल बिगाड़ दिया।
पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। अब भारतीय टीम अपना अगला मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितम्बर को खेलेगी जिसे जीतकर टीम इंडिया भी दूसरे चरण में प्रवेश कर जाएगी।