एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला गया था। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह जोरदार टक्कर बारिश के कारण पूरी नहीं हो सकी और मैच रद्द हो गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ही सिर्फ बल्लेबाजी की। भारत के लिए इस मैच में स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार 87 रनों की पारी खेली। वहीं अपने इस शानदार बल्लेबाजी के बाद हार्दिक ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि कुछ भी असंभव नहीं होता।
हार्दिक ने कही बड़ी बात
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक पांड्या का एक वीडियो हाल ही में शेयर किया है। पांड्या का यह वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद आया है। पांड्या ने इस वीडियो में कहा कि ‘सिंपल है कि अगर आप प्रेशर में हैं तो आप अंगेस्ट द वॉल हैं। ऐसे में आपको प्रेशर को तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। कुछ भी असंभव नहीं है। मैं हमेशा इसलिए आधा ग्लास भरा हुआ देखता हूं न कि आधा ग्लास खाली। जब भी कठिन परिस्थिति आती है। मुझे वैसे वक्त में चैलेंज लेना पसंद है। प्रेशर आपको हीरो बनने का मौका भी देता है।’ हार्दिक पांड्या का यह वीडियो फैंस का काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। भारतीय टीम की शुरुआत मुकाबले में बेहद खराब रही थी और टीम ने शुरुआती 3 विकेट 50 रन के भीतर खो दिए थे। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और दोनों ने एक दूसरे के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।
हार्दिक के अलावा ईशान किशन ने इस मुकाबले में 82 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन दोनों के दमदार बल्लेबाजी के दमपर भारतीय टीम 266 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी।