Asia Cup 2023 : इरफान पठान ने एक बार फिर पाकिस्तानी फैन्स को छेड़ा, भारत की जीत पर किया मजेदार ट्वीट

Neeraj
Photo Courtesy: Irfan Pathan Instagram
Photo Courtesy: Irfan Pathan Instagram

कोलंबो में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें संस्करण का आज फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 10 विकेटों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को जीत के लिए सिर्फ 51 रनों का टारगेट दिया था जिसे उन्होंने सातवें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की इस जबरदस्त जीत के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक बार फिर मजेदार ट्वीट किया जो कि वायरल हो रहा है।

दरअसल, इरफान पठान इस टूर्नामेंट बतौर हिंदी कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। इसके साथ वह टीम इंडिया को भी फुल सपोर्ट कर रहे थे। रविवार को जब टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का फाइनल जीत तो पठान फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

पड़ोसी अभी भी आवाज करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोलंबो तक उनकी आवाज पहुंच नहीं रही।

जाहिर सी बात है कि पठान अपने इस ट्वीट के जरिये पाकिस्तानी फैंस की चुटकी ले रहे हैं। वहीं पाक टीम के फैंस भी पठान को उनको इस ट्वीट के लिए ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'बार-बार पड़ोसियों को याद करने वाला रिश्ता क्या कहलाता है इरफ़ान भाई।' वहीं कुछ फैंस पठान को 2022 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली 10 विकेटों वाली हार याद दिलाने में लगे हैं।

ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स एशिया कप के असली हीरो हैं - इरफान पठान

गौरतलब है कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका में खेले गए लगभग हर मैच में बारिश की वजह से मैच देखने का मजा किरकिरा हुआ। हालाँकि, इसके बावजूद कोलंबों के ग्राउंड स्टाफ के मेंबर्स ने बारिश में भी जबरदस्त मेहनत दिखाते हुए मैचों को पूरा होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल के बाद पठान भी ग्राउंड स्टाफ सदस्यों के साथ नजर आये, उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ग्राउंड स्टाफ के लोगों को एशिया कप का असली हीरो बताया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now