एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने नेपाल के विरुद्ध 238 रनों की एक बड़ी जीत हासिल की। एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में कल मेज़बान पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) के बीच में एक जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इस बड़े मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि नेपाल के खिलाफ खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ी ही टीम इंडिया (Team India) के विरुद्ध मैदान पर उतरेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया हैंडल पर पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन जारी की गई है, जो कल एशिया कप के तीसरे मैच में भारत के साथ मैच खेलेगी। पाकिस्तान की इस टीम में कप्तान बाबर आजम और उप-कप्तान शादाब खान के साथ सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक मौजूद है। उनके अलावा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, सलमान आघा, इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस राउफ होंगे।
पाकिस्तान की इस ओपनिंग की जिम्मेदारी फख़र जमान और इमाम-उल-हक निभाएंगे, जोकि पिछले मुक़ाबले में बुरी तरहफ्लॉप रहे थे। वहीं, मध्यक्रम का भार कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, और सलमान आघा पर होगा। निचले क्रम में इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, और शादाब खान पर पारी का एक अच्छा और तेज-तर्रार अंत करने की ज़िम्मेदारी होगी।
वहीं, तेज गेंदबाजी का भार नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ की तिगड़ी पर होगा, जबकि ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और शादाब खान स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे। नेपाल के खिलाफ कप्तान बाबर और इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतक लगाए थे तो शादाब खान ने उम्दा गेंदबाजी प्रदर्शन किया था।
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
फख़र जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आघा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (उप-कप्तान), नसीम शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, और हारिस राउफ।