Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए श्रीलंका पहुंची पाकिस्तान टीम, देखें फोटोज

पाकिस्तान टीम (Photo Courtesy: PCB Instagram)
Photo Courtesy: PCB Instagram

एशिया कप (Asia Cup 2023) का शानदार आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से मात दी। अब इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान को सबसे बड़ा मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान का यह मुकाबला भारत (India vs Pakistan) से होने वाला है। इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पहुंच गई है। पाकिस्तान टीम का यह इस टूर्नामेंट का जहां दूसरा मुकाबला होगा तो वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले से अपने सफर का आगाज करेगी।

Ad

श्रीलंका पहुंची पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फोटोज शेयर करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है कि पाक टीम भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। पीसीबी ने जो फोटोज शेयर की है। उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमान और टीम के अन्य खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आ रहे हैं।

एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास ही है और जिस तरह से टीम ने इस टूर्नामेंट का आगाज किया है। पाक टीम उस लय को ही बरकरार रखना चाहेगी। नेपाल के खिलाफ टीम ने हर डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया और बड़ी जीत अर्जित की।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाला महामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी के पल्लीकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस जोरदार भिड़ंत के लिए भारतीय टीम पहले से ही श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है। भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए भी यह टूर्नामेंट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत दिखाने उतरेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications