एशिया कप (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज में अभी दो मुकाबले और खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के आज पांचवें मैच में भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें आमने-सामने होंगी। अभी तक सिर्फ पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने सुपर-4 में प्रवेश किया है। दूसरे स्टेज में पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 6 सितम्बर को अपनी सरजमीं पर खेलेगी जिसके लिए रविवार को पूरी टीम पाकिस्तान पहुंची।
दरअसल, 3 सितम्बर रविवार को पाकिस्तान टीम कोलंबो एयरपोर्ट पर लाहौर रवाना होने के लिए निकली। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पाकिस्तानी टीम के फैंस मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए। इसके बाद फ्लाइट में बैठकर देर रात पाकिस्तान टीम लाहौर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से उन्हें बस के जरिये होटल में लाया गया। होटल पहुंचने के बाद स्टाफ मेंबर्स द्वारा पूरी टीम को फूलों के बुके के जरिये खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत हुआ।
पीसीबी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
लाहौर उतरे। पाकिस्तान टीम सुपर-4 स्टेज की ओर।
गौरतलब है कि सुपर-4 का पहला मैच पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जायेगा। ये मैच पाकिस्तान और ग्रुप-बी में ग्रुप चरण के खत्म होने के बाद दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम के साथ होगा। हालाँकि, ये टीम श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से कौन सी होगी इसका पता ग्रुप स्टेज के खत्म होने पर ही चलेगा।
बाबर आज़म की अगवाई वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 238 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा मैच भारत के खिलाफ खेला था जो कि बारिश में धूल गया था और दोनों टीमों को 1-1 दिया गया था। टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पूरी उम्मीद है कि आगे भी बाबर आज़म एंड कंपनी इसे मेगा इवेंट में जारी रखेगी।